Anurag Thakur on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के लिए विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें इन विवादों का सिलसिला उस समय शुरू हुआ जब उन्होंने लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपना बयान दिया. इसी बीच अब केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहील गांधी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने उन्हें विवादों की आंधी बताया. राहुल गांधी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि- राहुल गांधी अब विवादों की आंधी बन चुके हैं. केवल यहीं नही आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- वे विदेशी दोस्त, विदेशी एजेंसी या फिर विदशी चैनल हो किसी का भी दुरुपयोग करके भारत को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- राहुल गांधी ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विदेशी जमीन पर जाकर भारत को बदनाम करने का ठेका लिया है.
राहुल ने लिए भारत को बदनाम करने का ठेका
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बताया कि उन्होंने विदेश में भी भारत को बदनाम करने का ठेका लिया है. गांधी की भाषा, सोच-विचार और काम करने का तरीका संदिग्ध है. ऐसा उन्होंने बार-बार किया है जब देश के जवान शहीद हुए थे तब उन्होंने कहा था कि कार बम विस्फोट में कुछ लोग मारे गए हैं. भाजपा सांसद यहीं नहीं रुके. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- राहुल गांधी किसी अन्य देश का एजेंडा चला रहे हैं और भारत की जिस गलत तरीके से गलत तस्वीर को पेश किया है उससे यह साफ होता है कि वह किसी अन्य देश के लिए एजेंडा चला रहा हैं. आने वाले सत्र में मैं राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं, क्योंकि यह बार-बार हो रहा है.
राहुल ने कैंब्रिज में क्या कहा ?
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार 3 मार्च को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन के दौरान राहुल ने दावा किया कि भारतीय लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे पर हमला हो रहा है. उन्होंने आगे दावा किया कि उन्नत इज़राइली स्पाइवेयर 'पेगासस' का इस्तेमाल उनके फोन कॉल्स को सुनने के लिए किया जा रहा था. उन्होंने आगे बताया कि- खुफिया एजेंसियों ने उन्हें बताया कि उनका कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है. मेरे ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज कराये गए हैं. ऐसे मामलों में केस दर्ज किये गए हैं जो कि बनते ही नहीं हैं. इन सभी का कोई मतलब ही नहीं बनता है. इस समय हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या था संबोधन का विषय
राहुल गांधी के संबोधन का विषय 'लर्निंग टू लिसेन इन इन 21 सेंचुरी' था. इस संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि- हम ऐसी दुनिया बनते हुए नहीं देख सकते जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी हुई न हो. आगे उन्होंने दुनिया में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई सोच की जरूरत की बात भी कही और कहा कि इसे किसी पर भी जबरदस्ती न थोपा जाए. अपने संबोधन में उन्होंने भारत और अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देशों में निर्माण क्षेत्र में गिरावट का जिक्र भी किया. अपने बयान में उन्होंने आगे बताया कि- इस बदलाव से बड़े पैमाने पर असमानता और आक्रोश सामने आया है, जिस पर तुरंत ही ध्यान देने और बात की आवश्यकता है.