नयी दिल्ली : देश में इन दिनों गौ हत्या का मुद्दा गरमाया हुआ है. पशु बाजारों और मेलों में कटने के लिए जानवरों की बिक्री पर केंद्र के नये नियम कई राज्यों को रास नहीं आरहेहैं. लेकिन इसी बीच श्री श्री रविशंकर ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं.
उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि देश में जिसे जो खाना है खाये, लेकिन खुलेआम जानवरों की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यही नहीं, उन्होंने मवेशियों की बिक्री पर रोक लगानेवाले सरकार के फैसले को सही बताया है.
बताते चलें कि यह पहला मौका था जब श्री श्री रविशंकर ने बीफ पर मचे बवाल पर खुलकर कुछ कहा हो. रविशंकर ने कहा कि हत्या के लिए जानवरों को बेचने पर पाबंदी इसलिए लगायी गयी क्योंकि मवेशियों की संख्या तेजी से गिर रही है.
श्री श्री ने आगे कहा कि नये नियमों में किसी को खाना खाने से नहीं रोका गया है. उन्होंने तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पहले 85 तरह के मवेशी थे, लेकिन अब सिर्फ दो तरह के रह गयेहैं. रविशंकर ने कहा कि ऐसा बैन सिर्फ भारत में ही नहीं लगा. क्यूबा में भी मवेशी नहीं मारे जाते.
मद्रास हाईकोर्ट द्वारा केंद्र के फैसले पर लगायी गयी रोक पर रविशंकर ने कहा कि कोर्ट किसी भी तरह की राजनीति से ऊपर होता है और उसके फैसले का सम्मान करना चाहिए. रविशंकर ने कहा कि वह जानवरों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ हैं.