श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों ने हिज्बुल मुजाहीद्दीन के कमांडर सब्जार अहमद भट को मार गिराये जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ‘‘बल प्रयोग” के खिलाफ कश्मीर घाटी में कल से दो दिनों का बंद आहूत किया है. गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने आज सुबह पुलवामा जिले में मुठभेड के दौरान भट को मार गिराया.
घाटी में आज हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए भट और सात अन्य आतंकवादियों को श्रद्धांजलि देने के लिए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 30 मई को त्राल तक मार्च निकालने का भी आह्वान किया है. बुरहान वानी की जगह लेने वाले भट और एक अन्य आतंकवादी को त्राल के सोईमोह गांव में मुठभेड़ में मार गिराया गया. वहीं सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर में उरी के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए छह आतंकवादियों को आज मार गिराया.
कश्मीर में सेना ने 24 घंटों में मार गिराये 10 आतंकवादी
त्राल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों की गोलीबारी में कथित रुप से एक असैन्य नागरिक भी मारा गया था. घाटी के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 30 लोग घायल गये हैं.
पाकिस्तान ने संरा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में हिंसा रोकने को कहा
हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के अध्यक्षों सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक, तथा जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक ने यहां संयुक्त रुप से जारी एक बयान में कहा, ‘‘हम निहत्थे नागरिकों पर बल प्रयोग की निंदा करते हैं, जिनमें सैकड़ाें लोग घायल हुए हैं. हम रविवार और सोमवार को बंद आहूत करते हैं.” अलगाववादियों ने घाटी के लोगोंं से कहा है कि वे मंगलवार को बड़ी संख्या में त्राल पहुंचें और मारे गये आतंकवादियों को श्रद्धांजलि दें.