भोपाल: अति सुरक्षा वाले मंत्रालय की इमारत की पांचवी मंजिल से आज सीबीएससी की 12वीं की परीक्षा में असफल होने पर एक स्कूली छात्र ने कूदकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12वीं की कक्षा की निकिता स्वामी मंत्रालय में कार्यरत अपने पिता के कार्यालय में इंटरनेट पर अपना रिजल्ट देखने गयी थी. लेकिन परीक्षा में असफल होने पर लौटते समय पांचवी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी.
सूत्रों के अनुसार, इस घटना के बाद मंत्रालय में अफरातफरी मच गयी और सुरक्षाकर्मी उसे तुरंत जयप्रकाश अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.