10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मान गये आडवाणी कहा, गांधीनगर से चुनाव लड़ूंगा

नयी दिल्लीः मध्यप्रदेश के भोपाल से इस बार लोकसभा चुनाव लडने की इच्छा जताने के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के कल के निर्णय को स्वीकार करते हुए आज घोषणा की कि वह गुजरात के गांधीनगर से ही उम्मीदवार होंगे. आडवाणी की ओर से भाजपा द्वारा जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘‘मैं 1991 से लोकसभा […]

नयी दिल्लीः मध्यप्रदेश के भोपाल से इस बार लोकसभा चुनाव लडने की इच्छा जताने के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के कल के निर्णय को स्वीकार करते हुए आज घोषणा की कि वह गुजरात के गांधीनगर से ही उम्मीदवार होंगे.

आडवाणी की ओर से भाजपा द्वारा जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘‘मैं 1991 से लोकसभा में गांधीनगर चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता आया हूं, मैंने निर्णय किया है कि 2014 का आम चुनाव मैं गांधीनगर से ही लडूंगा। मैंने अपने इस निर्णय से पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को अवगत करा दिया है. उन्होंने बयान में कहा, आज सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मेरे निवास पर आए और इस बात पर जोर दिया कि गुजरात की जनता की इच्छा है कि एक बार फिर मैं गांधीनगर का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करुं.

पार्टी निर्णय को स्वीकार करने को मनाने के लिए कल और आज मोदी के अलावा सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडु और नितिन गडकरी आदि ने उनसे भेंट की थी. आडवाणी ने कहा, ‘‘अपनी पार्टी के सहयोगियों का यह भाव मुङो गहरे छू गया है.’’भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री पद के पार्टी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच गतिरोध उस वक्त काफी गहरा गया था जब पार्टी नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में भोपाल से लोकसभा चुनाव लडने की आडवाणी की इच्छा के विपरीत उन्हें गांधीनगर से उम्मीदवार घोषित किया.

आडवाणी को गांधीनगर से उम्मीदवार बनाया गया है. मोदी स्वयं उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट के अलावा गुजरात की वडोदरा सीट से भी चुनाव लडेंगे. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की दिन भर चली बैठक में आडवाणी के मामले पर गहन विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया गया और इस बैठक से 86 वर्षीय आडवाणी यह कहते हुए गैर हाजिर रहे कि वह उनके निर्वाचन क्षेत्र से जुडे मामले पर चल रहे विचार विमर्श का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे.

आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को संदेश भिजवा दिया था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव गांधीनगर की बजाय भोपाल से लडना चाहते हैं. हालांकि गांधीनगर सीट का वह लोकसभा में पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आडवाणी इस बात पर अडे हुए थे कि उन्हें कई अन्य नेताओं की तरह अपनी पसंद के निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव करने का अधिकार होना चाहिए क्योंकि कई अन्य नेताओं को भी उनकी पसंदीदा सीटें आवंटित की गयी हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पार्टी के वरिष्ठता क्रम में मोदी की पदोन्नति के बाद से ही आडवाणी नाराज चल रहे थे और गांधीनगर से बदलकर उन्हें भोपाल की सीट दिए जाने की उनकी इच्छा को मोदी के साथ तल्ख होते उनके रिश्तों के रुप में देखा जा रहा है. बताया जाता है कि बैठक में मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि आडवाणी को गांधीनगर से ही चुनाव लडना चाहिए और इससे यह संदेश गया है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है.

आडवाणी 10वीं लोकसभा (1991 96) , 12वीं लोकसभा (1998 99) , 13वीं लोकसभा (1999 2004) , 14वीं लोकसभा (2004 09) तथा मौजूदा 15वीं लोकसभा (2009 14) में गांधीनगर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके साथ ही पार्टी ने आज जिन 67 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप दिया उनमें हिंदी सिनेमा की बीते जमाने की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को मथुरा से जबकि ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड को जयपुर (ग्रामीण) से टिकट दिया गया है. आज जारी की गयी सूची में गुजरात और राजस्थान से 21 21 उम्मीदवार, उत्तर प्रदेश से 15 उम्मीदवारों, बिहार से तीन, महाराष्ट्र से दो और केरल, झारखंड, अंडमान निकोबार, दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव से एक एक उम्मीदवार शामिल हैं. पार्टी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 15 और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें