मथुरा:वृन्दावन स्थित एक मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को यहां लाल बत्ती लगी कार में पहुंचे केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं.
सीओ सदर अनिल कुमार यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा गठित स्टेटिक सर्विलांस टीम, खुफिया विभाग एवं प्रशासनिक विभाग की टीम से मिली रिर्पोटों के आधार पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ वृन्दावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.