17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद के आईटी प्रोफेशनल ने लापता मलयेशियाई विमान की तसवीर जारी की!

नयी दिल्‍ली : 11 दिनों से लापतामलयेशियाईविमान को तलाशने में जहां पूरी दुनिया लगी हुई है, लेकिन उन्‍हें अभी तक कोई भी कामयाबी हाथ नहीं लगी है वहीं विमान के बारे में पता लगाने में हैदराबाद के आइटी प्रोफेशनल ने कामयाबी हासिल कर ली है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हैदराबाद के गाचीबोली […]

नयी दिल्‍ली : 11 दिनों से लापतामलयेशियाईविमान को तलाशने में जहां पूरी दुनिया लगी हुई है, लेकिन उन्‍हें अभी तक कोई भी कामयाबी हाथ नहीं लगी है वहीं विमान के बारे में पता लगाने में हैदराबाद के आइटी प्रोफेशनल ने कामयाबी हासिल कर ली है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हैदराबाद के गाचीबोली में एक आईटी प्रोफेशनल ने अपने ऑफिस में काम करते हुए प्लेन की लोकेशन ट्रेस की है. 8 मार्च से लापता इस बोइंग प्लेन की तलाश में यह एक अहम कड़ी साबित हो सकता है.

पेशे से आईटी ऐनालिस्ट अनूप माधव ने डिजिटल ग्लोब सैटलाइट क्यूबी02 पर पिछले कुछ दिनों की इमेज की गहन पड़ताल की. इस दौरान उनकी नजर 8 मार्च की एक तस्वीर पर गयी और उन्होंने राहत की सांस ली. उन्‍होंने लापता विमान की तसवीर भी जारी की है.

माधव ने 8 मार्च की एक बड़े एयरक्राफ्ट की सैटलाइट इमेज ढूंढ निकाली, जो अंडमान आइलैंड के पास काफी कम ऊंचाई पर उड़ रहा था. उनका मानना है कि यह मलयेशियन एयरलाइंस का बोइंग 777 प्लेन हो सकता है.

माधव द्वारा सीएनएन की वेबसाइट पर अपलोड प्लेन की लोकेशन की इमेज को अब तक करीब 20 हजार लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने इस पर कॉमेंट किए हैं. उन्‍होंने दावा किया है कि यह मलयेशियाई विमान की तसवीर हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें