21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें, आखिर अलगाववादी नेता यासीन मलिक क्यों बौखलाये और तोड़ दिया पत्रकार का मोबाइल

श्रीनगर : निजी चैनल आजतक के संवाददाता के साथ अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने मारपीट की. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टिंग ‘ऑपरेशन हुर्रियत’ के बाद जम्मू कश्मीर के अलगाववादी बौखला गये हैं. हुर्रियत की हकीकत को उजागर करने वाली खबर पर प्रतिक्रिया लेने जब चैनल की संवाददाता जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक […]

श्रीनगर : निजी चैनल आजतक के संवाददाता के साथ अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने मारपीट की. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टिंग ‘ऑपरेशन हुर्रियत’ के बाद जम्मू कश्मीर के अलगाववादी बौखला गये हैं. हुर्रियत की हकीकत को उजागर करने वाली खबर पर प्रतिक्रिया लेने जब चैनल की संवाददाता जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक के पास पहुंची तो उन्होंने चैनल की टीम के साथ बदसुलूकी की.

खबरों के अनुसार संवाददाता ने जब मलिक ने कश्मीर में पथराव और विरोध प्रदर्शनों के लिए पाकिस्तान से फंडिंग मिलने को लेकर जब सवाल पूछा, तो वह भड़क उठे और संवाददाता का मोबाइल फोन छीन लिया. फोन को मलिक ने जमीन पर पटककर तोड़ डाला. मलिक ने इस दौरान चैनल के वीडियो से भी धक्कामुक्की की.

सिर कलम करने की धमकी देनेवाले मूसा ने हिज्बुल से नाता तोड़ा

संवाददाता की माने तो, जब वह श्रीनगर में लाल चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित मायसूना में अलगाववादी यासीन मलिक के घर पहुंचीं, तो उन्हें ऊपर माले पर बुलाया गया. यहां जब चैनल के स्टिंग में पत्थरबाजों के लिए आइएसआइ से पैसे लेने की बात कबूलते कैमरे में कैद हुए अलगाववादी नईम खान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो वह भड़क गए और हाथापाई करने लगे. संवाददाता ने बताया कि वह जब वहां पहुंचीं तो उनका कैमरा ऑफ था, वे बस उनकी प्रतिक्रिया चाहिए थी. लेकिन जैसे ही यासीन मलिक ने चैनल के स्टिंग की बात सुनी तो वह बौखला गये और कहने लगे कि आप भी मेरा स्टिंग करने (खुफिया) एजेंसी से आयी हैं.

राजनाथ के पाक दौरे से आतंकियों को लगी मिर्ची, यासीन मलिक की पत्नी ने किया भूख हड़ताल, VIDEO

चैनल की टीम ने साफ बताया कि वे आजतक से हैं और बस आपकी प्रतिक्रिया लेना चाहते हैं. लेकिन वह मानें नहीं और फोन छीनने को लपके और उनपर हमला किया. आपको बता दें कि इंडिया टुडे की विशेष जांच टीम ने अपनी तहकीकात में पत्थरबाजों को बेनकाब करने का काम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें