इंदौर : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस की सियासी लडाई के बाइप्रोडक्ट हैं.
विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं तो केजरीवाल को नेता मानता ही नहीं। वह भाजपा और कांग्रेस की (सियासी) लडाई के बाइप्रोडक्ट हैं. सूबे के नगरीय प्रशासन मंत्री ने यह टिप्पणी केजरीवाल की उस घोषणा पर प्रतिक्रिया जताते हुए की, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर जनता चाहेगी तो वह वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडकर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की चुनावी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं.
विजयवर्गीय ने कहा, नेता वह होता है, जो जनता की अगुवाई करता है. नेता केजरीवाल जैसा नहीं होता, जो हर निर्णय के लिए जनता से पूछता है. सूबे की भाजपा सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री विजय शाह के भाई अजय शाह के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा, अजय शाह के कांग्रेस में जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पडेगा.