नयी दिल्लीः आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा करते हुए कहा कि अगर जनता कहेगी तो मैं मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव लडूंगा. यह लड़ाई मेरी नहीं है जनता की है, बस चेहरा मैं हूं. हमने राहुल गांधी के खिलाफ कुमार विश्वास को अमेठी भेजा है उनकी रोज पिटाई हो रही है लेकिन कुमार आज भी वहां डटे हैं.
केजरीवाल ने आज कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि न्याय के बिना विकास संभव नहीं है. उन्होंने अपना उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि हम शिक्षा पर भी जोर देंगे. हमारी कोशिश होगी कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की अच्छी व्यवस्था हो, ताकि लोग निजी स्कूल के बजाय सरकारी स्कूल में भेजना शुरू करें. स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी उन्होंने कहा कि हम सरकारी अस्पताल को भी बेहतर करना पड़ा.
आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे. सूत्रों की मानें तो हंगामा केजरीवाल से मिलने को लेकर शुरू हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान बहुत से लोग केजरीवाल से मिलना चाहते थे, लेकिन आयोजकों ने समर्थकों को मिलने नहीं दिया गया. यह कार्यक्रम मुस्लिम समुदाय की तरफ से आयोजन किया गया था.