17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण मुंबई में देवडा के सामने मनसे और आप उम्मीदवारों की चुनौती

मुंबई : अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान तीसरी बार दक्षिण मुंबई सीट से फतह की उम्मीद लगाए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार राज्य मंत्री मिलिंद देवडा का इस बार शिवसेना, मनसे और आप उम्मीदवारों से कडा मुकाबला है. 2009 में मनसे के बाला नंदगाओनकर और शिवसेना के मोहन रावले के साथ तीन कोणीय […]

मुंबई : अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान तीसरी बार दक्षिण मुंबई सीट से फतह की उम्मीद लगाए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार राज्य मंत्री मिलिंद देवडा का इस बार शिवसेना, मनसे और आप उम्मीदवारों से कडा मुकाबला है.

2009 में मनसे के बाला नंदगाओनकर और शिवसेना के मोहन रावले के साथ तीन कोणीय मुकाबले में देवडा ने दूसरी बार सीट जीती थी. इस बार उन्हें नंदगाओनकर, शिवसेना के अरविंद सावंत और आप की मीरा सान्याल का सामना करना है. 37 वर्षीय सांसद ने भिंडी बाजार क्लस्टर विकास परियोजना की शुरुआत की और पूर्वी फी्रवे परियोजना और 80 करोड रुपये की लागत वाली मरीन ड्राइव को नया रुप देने की परियोजना को गति दी.

वह लाइटहाउस पर्यटन नीति, मोबाइल टावर विकिरणों से निपटने के लिए नियमन संबंधी दिशा-निर्देश और आवासीय क्षेत्र में नियामक की स्थापना के फैसले का दावा करते हैं. पिछले चुनाव में निर्दलीय के तौर पर भाग्य आजमाने वाली बैंकर मीरा सान्याल इस बार आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं. उनका कहना है कि लोकसभा में यदि उन्हें इस निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका मिलता है तो बैंकर के तौर पर उनका अनुभव काम आएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें