Advertisement
धन की कमी के कारण आप गैर पारंपरिक अभियान पर ध्यान केंद्रित करेगी
अहमदाबाद: गुजरात में लोकसभा चुनाव में पहली बार कदम रखने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने धन की कमी के कारण प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए नुक्कड नाटक और यूथ इंटर्नशिप जैसे अभिनव पहल कर रही है. कांग्रेस और भाजपा जैसी बडी पार्टियों की तुलना में कम चंदा मिलने के कारण आप […]
अहमदाबाद: गुजरात में लोकसभा चुनाव में पहली बार कदम रखने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने धन की कमी के कारण प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए नुक्कड नाटक और यूथ इंटर्नशिप जैसे अभिनव पहल कर रही है.
कांग्रेस और भाजपा जैसी बडी पार्टियों की तुलना में कम चंदा मिलने के कारण आप को पोस्टर, टीवी, रेडियो, प्रिंट मीडिया जैसे पारंपरिक प्रचार के तरीकों से दूर होना पडा है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी नरेन्द्र मोदी के शासन वाले राज्य में तीसरे विकल्प के रुप में उभरने का प्रयास कर रही है.
आप के राज्य संयोजक सुखदेव पटेल ने कहा, ‘‘ हम आम आदमी के पास कम धन है. हम अगले सप्ताह नुक्कड नाटकों के जरिये अपना चुनाव अभियान शुरु करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बडे दलों की तुलना में हम इलेक्ट्रानिक या प्रिंट मीडिया के जरिये चुनाव प्रचार के भारी खर्च को वहन नहीं कर सकते हैं.’’ पटेल ने कहा कि नुक्कड चर्चाओं के अलावा मोहल्ला सभाओं और युवाओं के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम के जरिये प्रचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement