सुलतानपुर: सुलतानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडने की तैयारियों में जुटे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव वरुण गांधी पडोस के अमेठी क्षेत्र में अपने चचेरे भाई कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रत्याशी राहुल गांधी के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे.
वरुण ने गुरुवार को संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में एक सवाल पर पारिवारिक रिश्तों का हवाला देते ते हुए अमेठी में अपने चचेरे भाई राहुल के खिलाफ चुनाव प्रचार करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘जीवन में कोई भी क्षेत्र हो, उसमें शिष्टाचार बहुत जरुरी है. मैं रिश्तों को खास तवज्जो देता हूं. विपक्षी प्रत्याशियों के प्रति मेरी सोच नकारात्मक नहीं है. मैं राहुल जी के खिलाफ प्रचार करने नहीं जाउंगा.’’