21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने पहले मीडिया को दी धमकी बाद में मुकरे

नयी दिल्ली : नए विवाद को हवा देते हुए आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सारा मीडिया ‘‘बिका हुआ’’ है और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बढ़ावा देने के लिए उसे (मीडिया को) ‘‘भारी भरकम राशि’’ दी गई है. इस आरोप पर कांग्रेस, भाजपा और भाकपा के हमले […]

नयी दिल्ली : नए विवाद को हवा देते हुए आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सारा मीडिया ‘‘बिका हुआ’’ है और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बढ़ावा देने के लिए उसे (मीडिया को) ‘‘भारी भरकम राशि’’ दी गई है.

इस आरोप पर कांग्रेस, भाजपा और भाकपा के हमले शुरु होने के बाद केजरीवाल मीडिया के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों से मुकर गए. केजरीवाल ने एक टीवी चैनल द्वारा प्रसारित एक वीडियो में आरोप लगाया, ‘‘पिछले एक साल से हमें बताया जा रहा है कि मोदी यहां हैं, मोदी वहां हैं.

एक साल से मोदी भी यही कह रहे हैं. यहां तक कि कुछ टीवी चैनल कह रहे हैं कि ‘राम राज्य’ आ गया है और भ्रष्टाचार खत्म हो गया है.’’ ‘‘वे ऐसा क्यों कर रहे हैं ? क्योंकि टीवी चैनलों को पैसा दिया गया है. मोदी को बढ़ावा देने के लिए टीवी चैनलों को भारी भरकम राशि दी गई है.’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘गुजरात में पिछले 10 सालों में करीब 800 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन किसी भी चैनल ने इसे नहीं दिखाया.’’ उन्होंने कहा कि किसानों ने कंपनियों को अपनी जमीन महज ‘‘एक रुपये में बेच दी, लेकिन इसे भी किसी भी चैनल ने नहीं दिखाया.’’

अपनी सुरक्षा तैनाती पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मीडिया पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘इस बार समूचा मीडिया बिक गया है, यह एक बड़ा षड्यंत्र है. यदि हमारी सरकार सत्ता में आई तो हम इसकी जांच कराएंगे. मीडिया के लोगों सहित सभी को जेल भेजा जाएगा.’’ हालांकि, वीडियो से जब विवाद बढ़ने लगा तो आप नेता ने ऐसी टिप्पणियां करने से इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वह नहीं कहा. मैंने कुछ नहीं कहा. मैं आपसे :मीडिया: कैसे नाराज हो सकता हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें