17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतन चीता फिर से ज्वाइन करना चाहते हैं कोबरा, बोले, कश्मीर को मेरी जरूरत

नयी दिल्ली : मौत को मात देकर लौटे भारतीय सेना के जवान चेतन चीता एक बार फिर से कश्मीर जाना चाहते हैं. उनकी इच्छा है कि वो एक बार फिर कश्मीर जाएं और सीआरपीएफ ज्वाइन कर लें. एक न्‍यूज चैनल के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, कश्मीर के हालात से वो काफी परेशान हैं. […]

नयी दिल्ली : मौत को मात देकर लौटे भारतीय सेना के जवान चेतन चीता एक बार फिर से कश्मीर जाना चाहते हैं. उनकी इच्छा है कि वो एक बार फिर कश्मीर जाएं और सीआरपीएफ ज्वाइन कर लें. एक न्‍यूज चैनल के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, कश्मीर के हालात से वो काफी परेशान हैं. उन्हें वहां होना चाहिए था. कश्मीर को वो काफी मिस कर रहे हैं.

चेतन कुमार चीता ने कहा, मैं फिर से कोबरा टीम का हिस्‍सा बनना चाहता हूं. इस समस जो कश्मीर में हालात हैं वैसे में मुझे वहां पर होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मुझे आज भी ऐसा लगता है कि कश्‍मीर में मेरा कुछ खास काम अब भी अधूरा रह गया है. जिसे पूरा करना मेरा लक्ष्य है.

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान: पुंछ में फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब हो कि चेतन चीता इसी साल 14 फरवरी को बांदीपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गये थे. उस आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गये थे. सेना के जवानों को इलाके में आतंकियों के छूपे होने की खबर मिली थी उसके बाद अभियान चलाया. उस अभियान का नेतृत्‍व चीता कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि अतंकियों ने उन्हें टारगेट करके 30 गोलियां चलायी थी, लेकिन 9 गोलियां उन्होंने लगी. घायल अवस्था में उन्‍हें आर्मी अस्पताल लाया गया. लेकिन हालत नाजुक होने के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया. दिल्ली एम्स में विशेष डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया और वो आज ठीक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें