नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के एक गांव माना से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आयी है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार गांव में एक दलित के घर पर बेटी की शादी थी और कुछ दबंगों ने कुएं में किरोसिन का तेल डाल दिया. दलित की गलती बस इतनी थी कि उसने अपनी बेटी की शादी में बैंड बाजा बुला लिया था.
दरअसल मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार गांव में ऊंची जाति के लोग दलित चंदर मेघवाल से इस बात से नाराज थे कि उसने अपनी बेटी की शादी में बैंड पार्टी वाले को बुलाया था. गांव के लोगों ने जो बताया उसके अनुसार चंदर को पहले ही बैंड न बुलाने की हिदायत चंद दबंगों की ओर से दी गयी थी, लेकिन चंदर ने धमकी के बाद भी शादी में बैंड बुलाया. इसी के बदले दबंगों ने चंदर के कुएं में किरोसिन का तेल डाल दिया.