10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना की आलोचना को भाजपा ने बताया दोस्ताना सलाह

नयी दिल्ली : अपने सहयोगी शिवसेना की कड़ी आलोचना को भाजपा ने खास कुछ नहीं बताने के प्रयास में इसे दोस्ताना सलाह बताया और कहा कि दोनों दलों के बीच एक दीर्घकालीन प्रतिबद्धता है. गौरतलब है कि शिवसेना ने राज ठाकरे के साथ नजदीकी बढ़ाने को लेकर भाजपा की आलोचना करते हुए उसपर विश्वास की […]

नयी दिल्ली : अपने सहयोगी शिवसेना की कड़ी आलोचना को भाजपा ने खास कुछ नहीं बताने के प्रयास में इसे दोस्ताना सलाह बताया और कहा कि दोनों दलों के बीच एक दीर्घकालीन प्रतिबद्धता है. गौरतलब है कि शिवसेना ने राज ठाकरे के साथ नजदीकी बढ़ाने को लेकर भाजपा की आलोचना करते हुए उसपर विश्वास की कमी पैदा करने का आरोप लगाया है.

भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, मैंने (सामना में) लेख पढ़ा. इसमें इतिहास के संदर्भ दिए गए हैं. इसमें मूल रुप से शिवसेना की दोस्ती, भाजपा और राजग के साथ दीर्घकालीन प्रतिबद्धता के बारे में कहा गया है. और इसलिए यह एक दोस्ताना सलाह की तरह है और भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं है. उन्होंने कहा, जहां तक भाजपा और शिवसेना के बीच के मामले का सवाल है, उसे सुलझा लिया गया है और अब कोई समस्या नहीं हैं.

हम एक स्थायी सहयोगी हैं और महाराष्ट्र में जीत के लिए लड़ेंगे एवं 35 से अधिक लोकसभा सीट जीतेंगे. इससे पहले शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में कड़े शब्दों वाले एक संपादकीय में राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ नजदीकियां बढ़ाने के लिए भाजपा की आलोचना की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें