नयी दिल्लीः झामुमो विधायक हेमलाल मुरमू व ऊर्जा विभाग के पूर्व प्रधान सचिव विमल कीर्ति सिंह बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अज मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय की उपस्थिति में दोनों ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर अजरुन मुंडा ने कहा : एक के लंबे राजनीतिक व दूसरे के प्रशासनिक अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा.
रवींद्र राय ने कहा : हेमलाल ने संताल के विश्वस्त नेता के तौर पर ख्याति अजिर्त की है. इस क्षेत्र में कांग्रेस और झामुमो दोनों धराशायी हो जायेंगे. पार्टी को उनका राजनीतिक लाभ मिलेगा. विमल कीर्ति के रूप में बेहतर सूझ-बूझ रखनेवाला व्यक्ति साथ आया है.
हेमलाल ने उपेक्षा का आरोप लगाया
मौके पर हेमलाल मुरमू ने झामुमो पर उपेक्षा का आरोप लगाया. भाजपा और नरेंद्र मोदी को देश व राज्य की जरूरत करार दिया. विमल कीर्ति सिंह ने कहा : दिल्ली में लॉ फार्म के जरिये गरीबों को कानूनी मदद के अलावा पार्टी जैसा कहेगी, वैसा करेंगे. भाजपा की विचारधारा राष्ट्रवादी बताते हुए उन्होंने कहा : देश की मौजूदा परिस्थिति में मजबूत नेतृत्व की जरूरत है, जो नरेंद्र मोदी हैं. प्रदेश के भाजपा नेताओं ने बताया कि इन दोनों के अलावा कई और नेताओं को पार्टी में शामिल होना था, लेकिन वे लोग पहुंच नहीं सके. अगले कुछ दिनों में कई अन्य नेता पार्टी में शामिल होंगे.