मुम्बई: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर के साथ महाराष्ट्र में अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के पक्ष में कोई लहर नहीं है, साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी पर भी प्रहार किया.
केजरीवाल का सफर आसान नहीं रहा. उनके इस सफर में अफरातफरी मची, तोड़फोड़ भी हुई और लोगों को परेशानियां भी हुई और कुछ युवकों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए.दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के लिए मुम्बई में आज का दिन कई घटनाओं से जुड़ा रहा जहां हवाईअड्डे से आने के बाद वह आटो रिक्शा में बैठें और उपनगरीय लोकल ट्रेन में सफर किया.
हालांकि यह सफर अफरातफरी भरा रहा और तोड़फोड़ तथा यात्रियों को असुविधा की शिकायतें भी आई। आप के कार्यकर्ताओं पर चर्चगेट स्टेशन पर अफरा तफरी के दौरान मेटल डिटेक्टरों को गिराने के साथ स्टेशन की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. केजरीवाल ने अंधेरी से चर्चगेट तक लोकल ट्रेन से यात्र की और इस दौरान यात्रियों को केजरीवाल और उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण असुविधा का सामना करना पड़ा.
विमान से यहां पहुंचने के बाद हवाईअड्डे से बाहर निकले केजरीवाल का बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और वह पार्टी के दो अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर वहां से निकले। इस दौरान हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मी मौजूद थे.केजरीवाल ऑटो में सवार होकर अंधेरी स्टेशन के पास उतरे और 5 किलोमीटर के इस पूरे रास्ते में कुछ पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा किया.
इसके बाद आप के संयोजक ने दक्षिण मुंबई के चर्चगेट तक के लिए महानगर की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन को चुना.जैसे ही वह चर्चगेट स्टेशन पर उतरे तो जबरदस्त भीड़ उनके स्वागत के लिए जमा थी। केजरीवाल ने भी हाथ उठाकर समर्थकों का अभिवादन किया. इस अफरा तफरी में चर्चगेट स्टेशन के मेटल डिटेक्टर गिर गये.
शाम को केजरीवाल ने उपनगरीय विक्रोली में एक रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने कांग्रेस, भाजपा के शीर्ष नेताओं और उद्योगपति मुकेश अंबानी को निशाना बनाया.केजरीवाल ने कहा, ‘‘ पिछले एक वर्षो से मैं सुन रहा हूं कि देश में मोदी की लहर है. मैं हरियाणा गया गया, लेकिन मोदी लहर नहीं देख पाया. मैं उत्तर प्रदेश गया, लेकिन कोई लहर नहीं दिखा. आज मुम्बई आया हूं, यहां भी कोई मोदी लहर नहीं दिख रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हां, लहर है. लेकिन लहर लोगों के बीच गुस्से की है. हम कांग्रेस को हटाकर भाजपा को नहीं लाना चाहते हैं. लोग व्यवस्था को बदलना चाहते है.’’ गुजरात के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी के तरह 800 किसानों ने आत्महत्या की और 60 हजार कुटीर उद्योग बंद हुए. केजरीवाल ने मीडिया पर भी निशाना साधा.
बहरहाल, मुम्बई में लोकल ट्रेन के सफर के दौरान भीड़ में कुछ युवक शामिल थे जिन्होंने स्टेशन से निकलते वक्त केजरीवाल को काले झंडे दिखाए.इन युवाओं का कहना था कि वे किसी संगठन से नाता नहीं रखते और छात्र हैं. वे यूट्यूब पर आये एक वीडियो को लेकर केजरीवाल का विरोध कर रहे थे जिसमें उन्हें एक चैनल के एंकर से अपने इंटरव्यू के संबंध में बातचीत करते हुए दिखाया गया है.
केजरीवाल के आगमन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार इस बात का पता लगाएगी कि आज हुआ नुकसान दुर्घटनावश हुआ या जानबूझकर किया गया है. उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.पाटिल ने कहा, ‘‘कहीं भी कानून का उल्लंघन हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी. राजनीतिक दलों को इस तरह की गतिविधियों के समय सोचना चाहिए. मुंबई जैसे शहर में यात्रियों को बड़ी असुविधा हो जाती है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा कानून है जिसके अनुसार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की लागत जिम्मेदार लोगों से वसूली जाएगी.
बाद में केजरीवाल ने आप की लोकसभा उम्मीदवार मेधा पाटकर और मीरा सान्याल के साथ मुंबई की सड़कों पर ‘झाड़ू चलाओ यात्रा’ निकाली.केजरीवाल ने चंदा एकत्रित करने के लिए आयोजित एक निजी समारोह में भी शिरकत की जिसके बाद उन्होंने दक्षिण मुंबई में रोड शो किया. इस बीच, मुम्बई पुलिस ने आप नेता अरविंद केजरीवाल को हवाई अड्डे से मुम्बई के अंधेरी उपनगरीय रेलवे स्टेशन पहुंचाने वाले ऑटो चालक पर तीन से अधिक यात्रियों को बिठाने को लेकर मोटर वाहन कानून के उल्लंघन के लिए आज जुर्माना लगाया गया.
यहां विमान से उतरने के बाद केजरीवाल ने पांच किलोमीटर दूर स्थित अंधेरी रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो लिया था। वहां से केजरीवाल दक्षिण मुम्बई स्थित चर्चगेट रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए लोकल ट्रेन में सवार हुए थे.अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने कहा कि आटो चालक पर आटो में तीन से अधिक लोगों को बिठाने के लिए जुर्माना लगाया गया. पुलिस ने केजरीवाल के काफिले में शामिल अन्य आटो पर भी जुर्माना लगाया है.