मुंबई : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने अपना महाराष्ट्र दौरा शुरु करते हुए आज यहां उपनगरीय ट्रेन में सफर किया, लेकिन यह सफर कोई आसान नहीं रहा. उनके इस सफर से भीड़ और अफरातफरी होने के साथ ही कुछ युवकों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए.
उपनगरीय इलाके अंधेरी से चर्चगेट तक जाने के लिए लोकल में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों को केजरीवाल और उनके साथ चल रहे वरिष्ठ पार्टी सहकर्मियों तथा आप कार्यकर्ताओं के ट्रेन में चढ़ने से असुविधा का सामना करना पड़ा.
हालांकि, मीडियाकर्मी उस डिब्बे में चढ़ने में सफल रहे जिसमें केजरीवाल यात्रा कर रहे थे, लेकिन आप कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के ईद गिर्द सुरक्षात्मक घेरा बना रखा था संभवत: इसलिए ताकि संवाददाता उनसे बातचीत न कर सकें.
मीडिया से आज दोपहर बाद के लिए निर्धारित केजरीवाल का बातचीत कार्यक्रम अकस्मात, रद्द कर दिया गया.जब आप नेता अंतत: चर्चगेट पहुंचे तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई और केजरीवाल को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
केजरीवाल जब धन जुटाने के निजी कार्यक्रम में पहुंचने के लिए स्टेशन से दक्षिणी मुंबई के नरीमन पाइंट के लिए बाहर निकले तो मीडियाकर्मियों सहित बहुत से लोग भीड़ में फंस गए.जब आप कार्यकर्ता बाहर निकलने लगे तो चर्चगेट पर जबर्दस्त भीड़ की वजह से मेटल डिटेक्टर गिर पड़े.
केजरीवाल जब स्टेशन से बाहर निकल रहे थे तो युवाओं के एक समूह ने उन्हें काले झंडे दिखाए. उन्होंने कहा कि वे किसी संगठन से ताल्लुक नहीं रखते. वे छात्र हैं और यू ट्यूब पर लीक वीडियो को लेकर वे केजरीवाल का विरोध कर रहे हैं जिसमें वह कथित तौर पर एक समाचार चैनल के एंकर से अपने साक्षात्कार के कुछ हिस्सों को ज्यादा दिखाने को कहते नजर आते हैं.