जयपुर : राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में आज तडके एक जीप और निजी बस में हुई भिंडत में खाटूश्याम जी के दर्शन कर अपने पैतृक गांव लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार जीप बस से टकरा जाने के बाद पलट गई ,जिससे तीन ने मौके पर ही और दो ने अस्पताल में दम तोडा. घायलों में से एक को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल भेजा गया है.
सूत्रों के अनुसार मृतकों में से दो हरियाणा, एक बिहार और दो राजस्थान के थे. मृतकों की पहचान हो गई है.पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. गौरतलब है कि इन दिनों सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम जी का लेखी मेला चल रहा है ,जिसमें रोजाना देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है.