भागलपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तैयारी संबंधी जानकारी लेने के लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने खास कर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्विप) को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. आयोग ने स्विप के अलावा आचार संहिता व विधि व्यवस्था के संबंध में विशेष रूप से जानकारी ली.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी सेविका, वीडियो कांफ्रेंसिंग में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कवायद करने का निर्देश दिया गया. उप विकास आयुक्त चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस संबंध में स्विप कोर कमेटी की बैठक पूर्व में भी हो चुकी है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रभात फेरी, स्कूलों व कॉलेजों में कार्यक्रम, रथ निकालने आदि के निर्देश दिये गये हैं.
उन्होंने बताया कि मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के अभियान के तहत घर-घर जाकर संपर्क करने के अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. मतदान से दो दिन पूर्व 22 अप्रैल को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सभी स्कूलों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा. यही नहीं मतदान के अंतिम सप्ताह में जिला प्रशासन की ओर से स्विप रथ भी निकाला जायेगा.
इसके अलावा एक अन्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधी तकनीकी जानकारी दी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डीएम बी कार्तिकेय, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्यामल किशोर पाठक, उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह आदि भी मौजूद थे.