14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूठे पाटीदारों को ऐसे मनायेंगे पीएम, जानिये गुजरात दौरे में क्या-क्या करेंगे मोदी

सूरत/अहमदाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा में भी जीत का परचम लहराने के लिए अभी से ही किलाबंदी करना शुरू कर दिये हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने प्रदेश की चुनावी राजनीति में गरमाहट पैदा करने के लिए रविवार को रोड शो का आयोजन किया. […]

सूरत/अहमदाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा में भी जीत का परचम लहराने के लिए अभी से ही किलाबंदी करना शुरू कर दिये हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने प्रदेश की चुनावी राजनीति में गरमाहट पैदा करने के लिए रविवार को रोड शो का आयोजन किया. इस समय वे गुजरात के दौरे पर हैं और इस दौरान उनका सबसे अहम प्रयास सूबे में रूठे हुए पाटीदारों को मनाकर अपने पक्ष में करने का है.

मिशन गुजरात : सूरत में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो में भव्‍य स्‍वागत, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन

आज गुजरात में उनका दूसरा दिन है और आज वह सूरत में अपना कार्यक्रम करेंगे. सूरत में आज का दिन पीएम के लिए काफी अहम है. पाटीदारों को मनाना उनके एजेंडे का मुख्य बिंदु माना जा रहा है. इसी सिलसिले में पीएम किरण अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. खास बात ये है कि ये अस्पताल पाटीदार आरोग्य ट्रस्ट ने बनवाया है. इस अस्पताल की नींव मोदी के मुख्यमंत्री काल में रखी गई थी. रविवार की शाम को सूरत में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम 11 किलोमीटर का रोड शो किया. रोड शो के बाद देर रात सर्किट हाउस पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं और विधायकों से मुलाकात की.

बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि गुजरात बीजेपी का शुरुआती सियासी किला है जिसे अब अभेद्य माना जा रहा है लेकिन मोदी बीजेपी के मिशन को हल्का नहीं करना चाहते है. हालांकि पाटीदार समाज अभी बीजेपी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. यही वजह है कि आज पीएम मोदी पाटीदार समाज को साधने की कोशिश करेंगे. इसकी बड़ी वजह ये है कि सूरत में पाटीदार समाज काफी मजबूत है.

पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम

  • सुबह 9 बजे पीएम सूरत के किरण अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
  • सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सूरत में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर सूरत में ही 2 हीरा यूनिट का उद्घाटन करेंगे.
  • सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर सूरत से व्यारा के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर व्यारा में सुमूल डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे.
  • दोपहर 12 बजे सुमूल डेयरी में ही प्रधानमंत्री की महिलाओं के साथ जनसभा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें