देवली (राजस्थान): राजस्थान के टोंक जिले के देवली कस्बे में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी जनसभा में असामाजिक तत्वों द्वारा कथित तौर पर एक महिला के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के मामले में हंगामा हो गया. हंगामा उस समय हुआ जब बुजुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पालकी में ला रहे लोगों में से एक व्यक्ति ने महिलाओं के लिए तय स्थान पर बैठी एक महिला के साथ कथित तौर पर अमर्यादित व्यवहार किया.
आरोप है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी इस हरकत को नजर अंदाज कर दिया जिस पर उत्तेजित महिला ने आरोपी व्यक्ति पर लकड़ी से हमला किया. उस वक्त राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. हालांकि पुलिस अधीक्षक :टोंक: सत्येंद्र सिंह ने इस बारे में अनभिज्ञता व्यक्त की है.