बेंगलुरु : इंफोसिस के सह संस्थापक और आधार कार्यक्रम के चेहरे नंदन नीलेकणि बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किये जाने के एक दिन बाद रविवार को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो गये.
इस मौके पर नीलेकणि ने कहा कि बेंगलुरु को दिल्ली में मजबूत पैरोकार की जरूरत है और मैं वह प्रदान करने के लिए तैयार हूं. हर पेशे में, चाहे वह राजनीति हो या कारोबार, ऐसा समय आता है जब व्यक्ति को आगे बढ़ना होता है और वह समय आ गया है. राजनीति में कदम रख रहे नीलेकणि भाजपा के अनंत कुमार को टक्कर देंगे, जो पांच बार चुनाव जीत चुके हैं.
मध्यवर्गीय बहुल बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र 1970 के दशक के उत्तरार्ध से चुनावी रूप से कांग्रेस के खिलाफ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री आर गुंडु राव की 1989 में जीत उसका अपवाद है.