बोम्डिला (अरुणाचल प्रदेश) : तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा के तवांग दौरे को लेकर चीन की ओर से दी जा रही धमकी को लेकर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए धमकी का जवाब चेतावनी से दिया है. उन्होंने चीन से दो टूक लहजे में कहा है कि उसे यह अधिकार नहीं कि दलाई लामा को लेकर भारत से यह कहे कि वह दलाई लामा की गतिविधि को लेकर क्या करे, क्या नहीं करे.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि चीन को हमें यह बताने का कोई हक नहीं है कि हम दलाई लामा की गतिविधि को लेकर क्या करें और क्या नहीं करें. वह हमारा सीधा-सीधा पड़ोसी नहीं है. भारत की सीमा तिब्बत से लगी है, चीन से नहीं. मुख्यमंत्री खांडू ने कहा कि वास्तविकता में मैकमोहन रेखा भारत और तिब्बत की सीमा निर्धारित करती है. वह गुवाहाटी से बोम्डिला की आठ घंटे की यात्रा के दौरान दलाई लामा के साथ थे. उन्होंने कहा कि यह कठिन यात्रा करना तिब्बती अध्यात्मिक गुरु की ओर से एक साहसी फैसला था.