10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश की फुहार से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत का मौसम हुआ खुशनुमा, लोगों को गर्मी से मिली राहत

नयी दिल्ली : मार्च महीने के आखिरी और अप्रैल की शुरुआत से ही गरमी के प्रचंड रूप से बेहाल उत्तर भारत के लोगों को मंगलवार की देर रात दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात ठंडी हवाएं चलीं और हल्की बारिश भी हुई. उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों […]

नयी दिल्ली : मार्च महीने के आखिरी और अप्रैल की शुरुआत से ही गरमी के प्रचंड रूप से बेहाल उत्तर भारत के लोगों को मंगलवार की देर रात दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात ठंडी हवाएं चलीं और हल्की बारिश भी हुई. उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. कई जगह पर तो दिन का तापमान गरमी की शुरुआत से ही 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था. हालांकि, मंगलवार रात हुई इस बूंदाबांदी से लोगों को कुछ राहत मिली है.

मौसम विभाग ने पूरे उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में बारिश, धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी 4 अप्रैल की शाम से कई जगहों पर जोरदार बारिश की आशंका है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. राजस्थान में भी आंधी और बारिश का अनुमान है.

इस बीच, उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मंगलवार देर रात से अगले 48 घंटों में पहाड़ी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर मंगलवार देर रात से अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के चलते 4 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला देखा जायेगा. मौसम विभाग ने यहां कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका जतायी है. मंगलवार को राजस्थान के पिलानी में 7 मिलीमीटर और चुरु में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा, समूचे हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा. हालांकि, दोनों राज्यों के कई हिस्सों में बारिश होने से लोगों को कुछ राहत मिली.

इसके अलावा, उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर-पूर्व भारत के झारखंड और बंगाल आदि राज्यों में भी बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें