गांधीनगरः नरेंद्र मोदी की आलोचना करनेवाले ‘आप’ नेता ने गुजरात में विकास व गैस कीमतों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से भेंट करने शुक्रवार को अचानक पहुंचे, पर उनसे मिलने का समय नहीं ले पाये.
केजरीवाल मनीष सिसोदिया समेत ‘आप’ नेताओं के साथ गुजरात में विकास की ‘जांच’ करने के लिए पिछले दो दिन से राज्य में हैं. वह मोदी से मिलने के लिए शुक्रवार सुबह गांधीनगर के लिए रवाना हुए. पर पुलिस ने उन्हें मोदी के आवास से करीब पांच किमी पहले रोक लिया और उनसे नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय लेने को कहा.
सिसोदिया मोदी से समय लेने के लिए पुलिस के साथ मुख्यमंत्री के कार्यालय गये. जहां, उन्हें भाजपा समर्थकों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाये. उसके बाद वे जयपुर जाने के लिए हवाई अड्डा चले गये. उन्होंने कहा कि मोदी के पास आम आदमी के लिए समय नहीं है.