न्यूयार्क: कुछ संगठनों ने अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) से फेसबुक-व्हाट्सऐप के प्रस्तावित सौदे पर रोक लगाने की मांग की है. आयोग से यह भी मांग की है कि वह जांच करे कि फेसबुक ग्राहकों के ब्यौरे का किस तरह से इस्तेमाल करेगी.सोशल मीडिया नेटवर्क पोर्टल फेसबुक ने मोबाइल मैसेंजर सर्विस व्हाट्सऐप को 19 अरब डालर में खरीदने की घोषणा की है.
अमेरिका स्थित इलेक्ट्रानिक प्राइवेसी इन्फोरमेशन सेंटर (ईपीआईसी) तथा सेंटर फोर डिजिटल डेमो्रकेसी (सीडीडी) ने यह मांग उठाई है. इन संगठनों का दावा है कि फेसबुक नियमित रुप से उपयोक्ताओं से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल विज्ञापन उद्देश्य के लिए करती है.फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसके 1.2 अरब से अधिक उपयोक्ता हैं. वहीं व्हाट्सऐप के उपयोक्ताओं की संख्या 45 करोड़ है.