गाजियाबाद : आचार संहिता लागू होते ही गुरुवार से होर्डिंग्स हटाने का अभियान चलाया गया. इसके तहत 20 से ज्यादा जगहों से होर्डिंग्स हटाये गये.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी ने मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी के साथ बैठक की जिसमें प्रत्याशियों की तरफ से छपवाई जा रही विज्ञापन सामग्री की मॉनिटरिंग के निर्देश दिये गये. चुनावी गतिविधियों को व्यवस्थित करने के बारे में भी बताया गया.
बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें बताया गया कि प्रत्याशियों के लेखे के पूरा विवरण का किस तरह जांच पडताल करना है.