9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से अश्लील बात करते हुए ऑडियो क्लिप आया सामने, केरल के परिवहन मंत्री का इस्तीफा

कोझिकोड : एक विवादित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद केरल के परिवहन मंत्री एके शशिंद्रन ने रविवार को माकपा की अगुआईवाली एलडीएफ सरकार से इस्तीफा दे दिया. ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर शशिंद्रन को एक महिला के साथ कामुक आवाज में बातचीत करते दिखाया गया है. एक मलयालम टीवी चैनल ने रविवार अपराह्न […]

कोझिकोड : एक विवादित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद केरल के परिवहन मंत्री एके शशिंद्रन ने रविवार को माकपा की अगुआईवाली एलडीएफ सरकार से इस्तीफा दे दिया. ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर शशिंद्रन को एक महिला के साथ कामुक आवाज में बातचीत करते दिखाया गया है. एक मलयालम टीवी चैनल ने रविवार अपराह्न यह ऑडियो क्लिप जारी किया. इसके कुछ ही घंटों बाद कोझिकोड में मौजूद शशिंद्रन ने आनन-फानन में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया और अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी.

एलडीएफ में गंठबंधन साझेदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शशिंद्रन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पी विजयन को पहले ही इस बारे में बता चुके हैं. उन्होंने उनका इस्तीफा नहीं मांगा. शशिंद्रन ने कहा कि उनके इस्तीफे को इस तरह नहीं देखा जाना चाहिए कि उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. मैंने राजनीतिक नैतिकता को बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दिया. मंत्री ने कहा कि उन्होंने किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया और वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. मैं किसी भी जांच का स्वागत करता हूं. इस बीच, मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि उन्होंने आरोपों को ‘गंभीरता’ से लिया है. उन्होंने कहा कि सारे तथ्यों को जांचने-परखने के बाद फैसला किया जायेगा.

10 महीने में सरकार को दूसरा झटका

करीब 10 महीने पुरानी विजयन सरकार में पूर्व उद्योग मंत्री ईपी जयराजन के बाद शशिंद्रन दूसरे मंत्री हैं, जिन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद के आरोपों पर मंत्री पद से जयराजन के इस्तीफे के बाद केरल में एलडीएफ सरकार को 10 महीने में यह दूसरा बड़ा झटका है. राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया, जब 12 अप्रैल को मलप्पुरम में उप-चुनाव होनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें