चंडीगढ़ : पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री मनप्रीत सिंह बादल एक्शन में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन कर दो ट्रैफिक पुलिसवालों को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा. जानकारी के अनुसार मनप्रीत ने लुधियाना में खुद इस घटना का वीडियो बनाया है. घूस लेने वाले दोनों पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.
मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि मनप्रीत सिंह बादल अपनी प्राइवेट कार से जा रहे थे तभी दो पुलिसकर्मी को उन्होंने घूस लेते हुए अपने कैमरे में कैद कर लिया.
पुलिस ने कहा कि यह वाक्या लुधियाना के दोराहा इलाके का है जब मनप्रीत बादल फिरोजपुर से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वगैर एस्कॉर्ट के लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने दो पुलिसकर्मी को घूस लेते देखा और उसका वीडियो शूट कर लिया.
बठिंडा शहर से विधायक मनप्रीत सिंह बादल ने पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दी जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी मनजीत सिंह और जगजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है.