जबलपुर : नेशनल पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष एवं लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों ने आदिवासियों का सिर्फ शोषण किया है, अपने वजूद की रक्षा के लिए अब इस वर्ग को एकजुट होना जरुरी है, तभी उन्हें उनके वाजिब हक मिलेंगे. संगमा ने कल यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि लोकसभा में 47 सीटें तथा विधानसभाओं में 529 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है.
उन्होने कहा कि आदिवासी आज बिखरा हुआ है, कोई किसी पार्टी में है, तो कोई किसी पार्टी में है. यही वजह है कि राजनीतिक पार्टियां आदिवासी नेताओं को अधिक महत्व नहीं देती हैं. इसलिए आदिवासियों को भी चाहिए कि वे एकजुट होकर किसी एक पार्टी को अपना समर्थन दें. उनकी नेशनल पीपुल्स पार्टी इसी दिशा में आदिवासयों की एकता के लिए काम कर रही है.