नयी दिल्ली : दिल्ली के मौजपुर इलाके में मौज-मस्ती के लिए झपटमारी करने वाले बदमाशों ने आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया है. इस घटना में इन बदमाशों ने मौजपुर के ही व्यापारी विपुल जैन से करीब 25 लाख रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने में शामिल आप का नेता दिल्ली की युवा इकाई का सदस्य है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने आप नेता समेत सभी छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किये गये आरोपियों में 27 वर्षीय जितेंदर, 26 वर्षीय शबाब, 24 वर्षीय नजीब, 23 वर्षीय नदीम, 22 वर्षीय नवेद और 19 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ शामिल हैं. सभी बदमाश पूर्वी दिल्ली के मौजपुर के रहने वाले हैं. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त रवींद्र यादव ने बताया कि आरोपियों ने 12 मार्च को बंदूक की नोक पर व्यवसायी विपुल जैन से 25 लाख रुपये लूटे थे. जैन भी मौजपुर के ही रहने वाले हैं और लूट के समय स्थानीय लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया था. भागते हुए नदीम की बाइक फिसल गयी, जिससे उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नदीम ने भागने के लिए बंदूक से एक गोली भी चलायी थी, जिसकी चपेट में आकर स्थानीय निवासी नरेश कुमार घायल हो गये थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नदीम ने पूछताछ के दौरान बदमाशों का पता बताया. इसके आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात मौजपुर से अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. नवेद का भाई नजीब आप की जफराबाद युवा इकाई का अध्यक्ष है.