इंफाल : मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला बुधवार को यानी आज एन बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायेंगी. इसके साथ ही प्रदेश में पहली बार भाजपा नीत सरकार बन जायेगी.
राज्यपाल ने भाजपा विधायक दल के नेता बीरेन सिंह को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. बीरेन सिंह को सोमवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था. 60 सदस्यीय विधानसभा में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था, लेकिन 28 सीट जीत कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी, लेकिन बहुमत से दूर रही. 21 सीट जीत कर भाजपा दूसरे नंबर पर रही.
हालांकि भाजपा ने 32 विधायकों का समर्थन होने का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया है. इससे पहले राजग में शामिल नगा पीपुल्स फ्रंट के चार सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार गठन के लिए भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा की.
इधर, कांग्रेस ने फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि सबसे बड़े दल होने के नाते आमंत्रण पहले उसे मिलना चाहिए. इस पर राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि मुझे नियम-कानून की जानकारी है. भाजपा के पास पर्याप्त संख्या है. मैंने कम से कम पांच विभिन्न प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. अब तक किसी ने यह आरोप नहीं लगाया कि मैंने कुछ गलत किया.
#TopStory: BJP CM candidate N.Biren Singh to take oath as CM of Manipur, today (file pic) pic.twitter.com/W71Jw5GzhL
— ANI (@ANI) March 15, 2017