14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Election Result : पंजाब में कांग्रेस ने शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गंठबंधन को सत्ता से बेदखल किया

05:14 PM :पंजाब की सत्ता से 10 साल तक दूर रहने के बाद कांग्रेस ने इस बार शानदार वापसी की और 117 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. सत्ता विरोधी लहर का पुरजोर फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को सत्ता से बेदखल कर […]

05:14 PM :पंजाब की सत्ता से 10 साल तक दूर रहने के बाद कांग्रेस ने इस बार शानदार वापसी की और 117 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. सत्ता विरोधी लहर का पुरजोर फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को सत्ता से बेदखल कर दिया. कांग्रेस 73 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 4 सीट पर आगे चल रह ही है.

शिअद की करारी हार को देखते हुए मुख्यमंत्री एवं अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि वह कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे. अकाली दल 15 सीटें जीती. वहीं भाजपा को मात्र 3 सीटें ही मिली. पहली बार चुनाव लड़ रही आप 20 सीटों में सिमट गयी. आप की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी ने दो सीट जीती.

अमरिंदर सिंह ने पटियाला सीट पर आप के उम्मीदवार बलबीर सिंह को 52,407 मतों के अंतर से पराजित किया. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लंबी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह को 22,770 मतों के अंतर से पराजित किया.

बादल ने कांग्रेस की जीत पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह को बधाई दी और उनको पूरे सहयोग का विश्वास दिलाया. उन्होंने कहा, ‘‘शिरोमणि अकाली दल पार्टी की हार के कारणों पर विचार करेगी.” जीत से उत्साहित अमरिंदर सिंह ने पूरा समर्थन देने के लिए जनता का आभार प्रकट किया.

सिंह ने कहा, ‘‘लोगों ने अकाली दल को सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान किया, जिन्होंने पंजाब को बर्बाद किया. लोगों ने आप को खारिज कर दिया जो बवंडर की तरह आए थे.” उन्होंने कहा, ‘‘सुशासन देने और नशे की समस्या का मुकाबला करने को प्रतिबद्ध हैं तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा हमारी प्राथमिकता होगी.” अकाली दल को 2012 में 56 और उसकी सहयोगी भाजपा को 12 सीटें मिली थीं. कांग्रेस ने 46 सीटें हासिल की थीं.

04:25 PM :पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान को 18,500 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर को 75,271 वोट मिले तो आप के भगवंत मान ने 56,771 वोट हासिल किए. कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू को 31,539 वोट मिले.

04:16 PM : पंजाब में 69 सीट पर कांग्रेस का कब्‍जा, 20 पर सिमटी ‘आप’.

02:26 PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्‍मीदवार अमरिंदर सिंह को कांग्रेस की जीत पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्हें जन्मदिन की भी बधाई दी है.

02:25 PM :प्रकाश सिंह बादल ने लंबी सीट से कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार अमरिंदर सिंह को 22,770 वोट से हराया. प्रकाश बादल को कुल 66,375 वोट मिले, जबकी अमरिंदर सिंह को 43,605 वोट मिले. तीसरे स्‍थान पर आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार जरनैल सिंह को मात्र 21,254 वोट मिले.

01:56 PM : पंजाब में भाजपा का खाता खुला.

01:52 PM : पंजाब में कुल 34 सीटों का रिजल्ट सामने आ चुका है. जिसमें अभी 27 सीट पर कांग्रेस को, आम आदमी पार्टी को 12 और एक सीट पर अकाली दल को जीत मिली है.

01:50 PM :प्रकाश सिंह बादल ने हार स्वीकारा, इस्तीफे की घोषणा की. उन्‍होंने कहा, कल वो राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा सौंप देंगे.

12:42 PM : पंजाब में 8 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीट पर आप को मिली जीत.

12:41 PM :पटियाला शहर से कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने 51 हजार सीट से जीत दर्ज की. उन्‍होंने कांग्रेस विधायक दल की बैठक दोपहर दो बजे बुलायी है.

12:32 PM :4 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की, 1 सीट ‘आप’ के खाते में

11:52 AM :जालंधर पश्चिम से कांग्रेस उम्‍मीदवार सुशिल कुमार रिंकू ने जीत दर्ज की है. उन्‍होंने भारतीस जनता पार्टी के महिंदर पाल भगत को 17334 सीट से हराया. सुशिल रिंकू को 53983 वोट मिले और भगत को 36649 वोट मिला. तिसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार रहे.

11:43 AM :नवजोत सिंह सिद्धूके आवास पर कार्यकर्ताओं का जश्न.

11:40 AM :आनंदपुर साहिब सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार कंवर पाल सिंह की बड़ी जीत, उन्‍होंने भाजपा के डॉ परमिंदर शर्मा को हराया. कंवर को 60800 वोट मिले. वहीं परमिंदर को 36919 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव गौतम रहे, जिन्‍हें 30304 वोट मिले.

11:32 AM :शुरुआती रुझान में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, जीत का खाता खुला

10:43 AM :पंजाब विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 63 सीटों पर आगे है, जबकि शिरोमणि अकाली दल 28 और आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अपनी लंबी विधानसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बढ़त बनाए हुए हैं.

शुरुआती रुझानों के अनुसार फतेहगढ़ साहिब, धरमकोट, बालुआना (सु) और गिदरबाहा सीटों पर कांग्रेस आगे है, जबकि लंबी, मोगा और मजीठा सीटों पर अकाली दल आगे चल रही है. आप भादौर (सु) सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस उम्मीदवार मनप्रीत बादल भटिंडा शहरी सीट से आप उम्मीदवार दीपक बंसल से पीछे चल रहे हैं.

अखिल भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वरिंग गिदरबाहा सीट पर आगे हैं. पंजाब के कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया कांग्रेस उम्मीदवार पर बढ़त बनाए हुए हैं. हरगोबिंदपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बलविंदर सिंह लद्दी और महल कलां सीट पर आप के कुलवंत सिंह आगे हैं. कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट पर आप उम्मीदवार पर 2691 मतों से आगे चल रहे हैं. उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद सीट से आगे चल रहे हैं.

10:29 AM :बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठिया सीट से 6549 वोटों से आगे.

10:19 AM :पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुनील जाखड़ अबोहर से 3485 मतों से पीछे.

10:07 AM :शुरुआती रुझान में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, सिद्धू अमृतसर इस्ट से आगे

10:01 AM :शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे, नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर इस्ट से आगे

09:44 AM :कांग्रेस और अकाली-भाजपा गंठबंधन के बीच कांटे की टक्‍कर, ‘आप’ पीछे

09:37 AM :पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल लंबी विधानसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी कैप्टन अमरिंदर सिंह से 1,245 मतों से आगे चल रहे हैं.

भादौर (सु) विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के पीरमल सिंह तोहडा शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं.

अखिल भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वरिंग गिदरबाहा सीट पर आगे हैं.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया 1,126 मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार पर बढत बनाए हुए हैं.

हरगोबिंदपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बलविंदर सिंह लद्दी और महल कलां सीट पर आप के कुलवंत सिंह आगे हैं.

09:23 AM : अकाली-भाजपा गंठबंधन -16, कांग्रेस -27, आप – 18 और अन्‍य 1 सीट पर आगे.

09:15 AM : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल लंबी सीट पर शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. बादल के खिलाफ इस सीट पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अमरिंदर सिंह और आप के जरनैल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

09:10 AM :कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से 3500 वोटों के साथ आगे.

08:41 AM :काउंटिंग शुरू, कांग्रेस 15 सीटों पर आगे, लांबी से प्रकाश बादल आगे

08:38 AM :पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

08: 12 AM :पंजाब: 27 जगहों पर बनाये गये कुल 54 सेंटरों पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में पहला रुझान आएगा…

07: 45 AM :दिल्‍ली में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर अभी से जश्‍न का माहौल है. उनके घर को बैलून से सजाया गया है.

चंडीगढ : पंजाब में विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे आरंभ हो गई. राज्य में इस बार शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 27 स्थानों पर 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. प्रवक्ता ने कहा कि मतगणना के लिए 14,000 से अधिक अधिकारियों की तैनाती की गई है. चुनाव बाद सर्वेक्षणों के अनुसार इस बार आप और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने जा रही है और सत्तारुढ़ अकाली दल-भाजपा गठबंधन को भारी नुकसान का अनुमान है.

बहरहाल, अकाली दल-भाजपा गठबंधन को विश्वास है कि 2012 की तरह नतीजे उनके हक में आएंगे. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया कि उनका गठबंधन 72 सीटें जीतेगा.

कांग्रेस के अमरिंदर सिंह का दावा है कि उनकी पार्टी 65 सीटें हासिल करेगी, जबकि आप को विश्वास है कि वह 100 से अधिक सीटें जीतेगी. राज्य में बीते चार फरवरी को सभी 117 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें 78.6 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें