21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश का भी हो बंटवारा : जयराम

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उत्तर प्रदेश को विभाजित करने का सुझाव दिया है. उन्होंने न्यूज चैनल सीएनएन-आइबीएन से बातचीत में कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से यूपी को दो, तीन या चार हिस्सों में बांटने के पक्ष में हूं. जिस तरह यूपी की संरचना है, उससे किसी भी पार्टी के लिए […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उत्तर प्रदेश को विभाजित करने का सुझाव दिया है. उन्होंने न्यूज चैनल सीएनएन-आइबीएन से बातचीत में कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से यूपी को दो, तीन या चार हिस्सों में बांटने के पक्ष में हूं. जिस तरह यूपी की संरचना है, उससे किसी भी पार्टी के लिए प्रशासन असंभव है.

देश का विकास तभी होगा, जब यूपी का होगा. सीएनएन आइबीएन के एडिटर इन चीफ राजदीप सरदेसाई से बातचीत में जयराम ने कहा कि आज यूपी में विकास लाना असंभव हो गया है. इतने जिले हैं, 52000 ग्राम पंचायत हैं. यूपी के पुनर्गठन के लिए पुनर्गठन कमेटी की जरूरत नहीं. ये चुनाव होने दीजिए, उसके बाद राज्यसभा और लोकसभा में बहस होनी चाहिए, ताकि यूपी का पुनर्गठन हो सके.

हालांकि मैं गोरखालैंड, बुंदेलखंड के पक्ष में नहीं हूं. एनसीपी और भाजपा विदर्भ के पक्ष में हैं, लेकिन शिवसेना खिलाफ है. नयी सरकार को राज्य पुनर्गठन कमेटी का गठन के मुद्दे को देखना चाहिए. पर यूपी के लिए इसकी जरूरत नहीं है. ये मेरी व्यक्तिगत राय है, यह पार्टी या राहुल गांधी की राय नहीं है. मैंने राहुल से कोई चर्चा नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें