9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई चीफ के रूप में आलोक वर्मा का नाम सबसे आगे

नयी दिल्ली : सीबीआई चीफ के रूप में अलोक वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि उनके नाम पर सहमति बन गयी है. वर्मा अभी दिल्ली पुलिस के प्रमुख हैं, उनके अलावा इस पद के लिए दो और नाम दौड़ में शामिल हैं. एक कर्नाटक कैडर की आरती रामचंद्रन […]

नयी दिल्ली : सीबीआई चीफ के रूप में अलोक वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि उनके नाम पर सहमति बन गयी है. वर्मा अभी दिल्ली पुलिस के प्रमुख हैं, उनके अलावा इस पद के लिए दो और नाम दौड़ में शामिल हैं. एक कर्नाटक कैडर की आरती रामचंद्रन और दूसरा आर के दत्ता. आरती रामचंद्रन एसएसबी की प्रमुख हैं . ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज सीबीआई चयन समिति की बैठक थी.

फिलहाल गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना इस जांच एजेंसी के अंतरिम निदेशक हैं. चयन समिति कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और प्रधान न्यायाधीश या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि अन्य सदस्य हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अगले सीबीआई निदेशक के तौर पर विचार के लिए 45 पात्र आईपीएस अधिकारियों की एक सूची प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें