नयी दिल्ली : सीबीआई चीफ के रूप में अलोक वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि उनके नाम पर सहमति बन गयी है. वर्मा अभी दिल्ली पुलिस के प्रमुख हैं, उनके अलावा इस पद के लिए दो और नाम दौड़ में शामिल हैं. एक कर्नाटक कैडर की आरती रामचंद्रन और दूसरा आर के दत्ता. आरती रामचंद्रन एसएसबी की प्रमुख हैं . ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज सीबीआई चयन समिति की बैठक थी.
फिलहाल गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना इस जांच एजेंसी के अंतरिम निदेशक हैं. चयन समिति कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और प्रधान न्यायाधीश या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि अन्य सदस्य हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अगले सीबीआई निदेशक के तौर पर विचार के लिए 45 पात्र आईपीएस अधिकारियों की एक सूची प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गयी थी.