10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के कांग्रेस नेताओं ने की राहुल से मुलाकात

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना सहित ओडिसा के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने आज यहां पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. राज्य कांग्रेस नेताओं के साथ करीब घंटे भर की इस मुलाकात के दौरान राहुल ने संगठनात्मक मुद्दों और साथ ही कल राज्य में सत्तारुढ बीजद द्वारा प्रायोजित हड़ताल पर चर्चा की. बीजद […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना सहित ओडिसा के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने आज यहां पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.

राज्य कांग्रेस नेताओं के साथ करीब घंटे भर की इस मुलाकात के दौरान राहुल ने संगठनात्मक मुद्दों और साथ ही कल राज्य में सत्तारुढ बीजद द्वारा प्रायोजित हड़ताल पर चर्चा की. बीजद ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहा है.

बैठक के बाद जेना ने संवाददाताओं से कहा, हमने पार्टी संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. राज्य में कल बीजद द्वारा प्रायोजित किये गये हड़ताल का मुद्दा भी चर्चा में आया. जेना के साथ राहुल से मुलाकात करने वाले राज्य के नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जयदेव जेना, पार्टी सांसद भक्त चरण दास और वरिष्ठ नेता लुलु महापात्रा भी शामिल थे.

इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.

ओडिशा में केंद्रीय कोष के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए प्रतिनिधिमंडल ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. इस प्रतिनिधिमंडल में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भुपिंदर सिंह और पाटीर्र के वरिष्ठ नेता प्रसाद हरि चंदन शामिल थे. कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में कल वित्त मंत्री पी चिदम्बरम से भी मुलाकात की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें