नयी दिल्ली: संप्रग 2 के कार्यकाल के दौरान संसद के कई सत्रों में कामकाज बाधित रहने के बीच भाजपा नेता अरुण जेटली ने आज इस बात पर खेद व्यक्त किया कि पिछले पांच वर्षो के दौरान ‘टकराव की राजनीति’ के कारण काफी महत्वपूर्ण समय बर्बाद हुआ और कहा कि विपक्ष बाधा की बजाए चर्चा से अधिक हासिल करता है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने उपरी सदन में उच्च गुणवत्ता से भरी कई चर्चाओं का जिक्र किया जिसने कथित टूजी घोटाला को उजागर करने में मदद की और प्रधानमंत्री को शर्म अल शेख में पाकिस्तानी प्राधानमंत्री के साथ संयुक्त घोषणापत्र पर स्पष्टीकरण देने को मजबूर किया.
जेटली ने कहा, ‘‘ यह मेरे लिए खेद की बात है कि टकराव की राजनीति और बाधा के कारण बहुमूल्य समय बर्बाद हो गया.. मुझे कम से कम कोई संदेह नहीं कि गुणवत्तापूर्ण चर्चा से लोक उद्देश्य के हित सधते हैं और विपक्ष एवं अन्य सांसदों को बाधा की बजाए चर्चा से अधिक हासिल होता है.’’