नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली में बिजली के मासिक बिलों में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को दी राहत एक अप्रैल से खत्म करने के कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के फैसले को ‘जनविरोधी’ बताया.
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब अंतरिम बजट तैयार हो रहा था, आप सरकार ने बिजली विभाग से सब्सिडी और छह महीने के लिए बढाने के लिए कहा लेकिन फिर सरकार ने इस्तीफा दे दिया जिससे अंतरिम बजट मंजूरी के लिए संसद के पास गया.अंतरिम बजट में सब्सिडी को जगह नहीं दी गई. पार्टी ने अंतरिम बजट संसद में पारित होते समय विरोध नहीं करने पर भाजपा पर भी निशाना साधा.