वडोदरा : भरुच जिले में 25 वर्षीय एक आदिवासी महिला ने बिना सर्जरी के चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. वडोदरा से करीब सौ किलोमीटर दूर भरुच जिले के झागदिया तहसील में एक गैर सरकारी संगठन की तरफ से संचालित निजी अस्पताल में उषा वसावा ने कल चार बच्चों को जन्म दिया. उसके पहले से दो बच्चे हैं.
स्त्री रोग विभाग की प्रमुख डॉ. जी देसाई ने कहा कि जन्म समय पूर्व हुआ है (गर्भ के सातवें महीने में) लेकिन चारों बच्चों की हालत स्थिर है और उनका वजन 0.852 किलोग्राम से 1.62 किलोग्राम के बीच है. महिला के पति विनोद रमेश वसावा मजदूर हैं.