7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमले में घायल ओडिशा के मंत्री का हुआ ऑपरेशन, खतरे से बाहर

भुवनेश्वर : हमले में घायल ओडिशा के पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश्वर मोहंती का आज ऑपरेशन हुआ और उनकी पसलियों से गोली को निकाल दिया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 59 वर्षीय मंत्री की हालत स्थिर बनी हुयी है और ‘वह खतरे से बाहर’ हैं.चार डॉक्टरों की एक टीम द्वारा सजर्री किये जाने […]

भुवनेश्वर : हमले में घायल ओडिशा के पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश्वर मोहंती का आज ऑपरेशन हुआ और उनकी पसलियों से गोली को निकाल दिया गया.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 59 वर्षीय मंत्री की हालत स्थिर बनी हुयी है और वह खतरे से बाहरहैं.चार डॉक्टरों की एक टीम द्वारा सजर्री किये जाने के बाद मंत्री को निजी अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई :आईसीयू: में रखा गया है.

पुलिस ने बताया कि शायद बाइक से पीछा कर रहे हमलावरों ने कल रात पुरी में मोहंती पर उनके आवास के निकट गोली चला दी थी. उन्हें पुरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में भुवनेश्वर भेजा गया.

पुरी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच चल रही है और कुछ लोगों से पूछताछ की गयी है.मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित कुछ नेताओं ने अस्पताल का दौरा किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

ओडिशा के पर्यटन मंत्री पर जानलेवा हमला, मुख्यमंत्री ने चिंता जताई

पुरी : ओडिशा के पर्यटन मंत्री महेश्वर मोहंती पर उनके आवास के समीप दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली चलाई जिससे वह घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि 59 वर्षीय मोहंती एक समारोह से स्कूटी पर घर जा रहे थे कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने रात करीब 8 बजे आमला क्लब के समीप एक संकरी गली में उन पर गोली चलाई. सूत्रों के अनुसार, प्रतीत होता है कि हमलावर दोपहिया वाहन पर मोहंती का पीछा कर रहे थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मोहंती को बाईं बांह पर गोली लगी. गोली चलने से वह स्कूटी से गिर गए जिससे उनके सर पर भी चोट लग गई.

पुरी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहंती को अस्पताल ले जाया गया और फिर बाद में उन्हें भुवनेश्वर लाया गया. पुरी के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ज्ञानेंद साहू ने बताया कि मंत्री की हालत स्थिर है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भुवनेश्वर के अस्पताल भेजने का फैसला किया है. 1995 से लगातार विधायक रहे मोहंती के पास कानून मंत्रलय भी है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से हमलावरों को शीघ्र पकड़ने की खातिर कदम उठाने के लिए कहा है. पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्र ने एक विशेष दल गठित किया है जो हमलावरों को पकड़ने के लिए पुरी गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें