9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#AgustaWestland : संजीव त्यागी और वकील गौतम खैतान को जमानत

नयी दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार संजीव त्यागी और वकील गौतम खैतान को वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में जमानत दे दी है. कोर्ट ने संजीव त्यागी और गौतम खेतान को यह निर्देश दिया है कि वे किसी गवाह से संपर्क करने की कोशिश ना करें और ना ही […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार संजीव त्यागी और वकील गौतम खैतान को वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में जमानत दे दी है. कोर्ट ने संजीव त्यागी और गौतम खेतान को यह निर्देश दिया है कि वे किसी गवाह से संपर्क करने की कोशिश ना करें और ना ही बिना इजाजत एनसीआर छोड़कर जायें.

विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कुछ शर्तों के साथ दोनों आरोपियों को दो-दो लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही जमानत राशि पर राहत दी. अदालत ने दोनों को सबूतों से छेड़छाड़ ना करने और गवाहों को प्रभावित ना करने का आदेश दिया. अदालत ने पूर्व में 72 साल के पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी को जमानत देते हुए कहा था कि सीबीआई कथित रिश्वत की रकम और वह कब दी गयी, यह बताने में नाकाम रही.

अदालत ने कहा था कि सीबीआई ने जब भी तलब किया, त्यागी जांच में शामिल हुए और ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद सबूतों से छेडछाड की या मामले के गवाहों को प्रभावित किया.

2007 में सेवानिवृत्त हुए त्यागी और उनके रिश्तेदार संजीव एवं खेतान को मामले में सीबीआई ने नौ दिसंबर, 2016 को गिरफ्तार किया था। मामला संप्रग-2 सरकार के शासनकाल में ब्रिटेन की कंपनी अगस्तावेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद से संबंधित है.

पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी त्यागी को 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की खरीद में 450 करोड़ रुपये रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनके चचेरे भाई संजीव त्यागी उर्फ जूली और अधिवक्ता गौतम खेतान को भी गिरफ्तार किया गया था. वे भी संप्रग-2 सरकार के कार्यकाल के दौरान ब्रिटेन स्थित कंपनी अगस्ता वेटस्टलैंड से वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद के मामले में आरोपी हैं. पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी को कुछ ही दिन पहले इस मामले में जमानत मिल गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें