जम्मू: जम्मू-कश्मीर सरकार से कथित तौर पर ड्यूटी से नदारद रहने के कारण 37 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इनमें ज्यादातर शिक्षक हैं.
निलंबित किए गए कर्मचारियों में से 36 राजौरी जिले के हैं जबकि एक साम्बा के हैं. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया, “सरकारी दफ्तरों की कार्य संस्कृति की निगरानी करने पर गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर राजौरी के उपायुक्त एफ. सी. भगत ने जिले में अपने ड्यूटी से अनाधिकृत तरीके से लापता 36 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.” प्रवक्ता ने बताया कि इसमें से ज्यादातर जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के शिक्षक हैं.
उन्होंने बताया कि साम्बा के जिला विकास आयुक्त आर. के. वर्मा स्थानीय निकाय के दफ्तर में औचक निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी को बिना पूर्व सूचना के दो दिन से कार्यालय से नदारद पाया और उसे निलंबित कर दिया. उन्होंने इस मामले के जांच के आदेश भी दिए हैं.