रांचीः झारखंड के चतरा जिले से आज पुलिस ने तीन लाख रुपये के ईनामी एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तीन लाख रुपये के ईनामी नक्सली विनोद यादव उर्फ अभय यादव को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को पलामू और चतरा इलाके में एक दर्जन से अधिक मामलों में उसकी तलाश थी. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है.