मुंबई : नोटबंदी का सीधा असर छोटे दुकानदारों और छोटे व्यपारियों पर पड़ा है. इसका नुकसान खासकर चॉकलेट और बिस्कुट जैसे छोटे- छोटे प्रोड्कट पर हुआ है. बिस्कुट बनाने वाली प्रमुख कंपनी पार्ले प्राडक्टस का कहना है कि नोटबंदी से इस उद्योग पर काफी प्रतिकूल असर पडा है और बिस्कुट बिक्री 1.5 प्रतिशत घटी है.
पार्ले प्राडक्टस के प्रमुख मयंक शाह ने कहा,‘ बिस्कुट श्रेणी ने 2016 में लगभग 5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की लेकिन बीते दो महीने में नोटबंदी के कारण इसकी बिक्री घटी है. ‘ उन्होंने कहा,‘ मानसून के बाद खपत में अच्छी खासी वृद्धि थी जिस पर नोटबंदी से काफी प्रतिकूल असर पडा है.