जम्मू: जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज विपक्षी पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी के विधायक ने उस समय एक मार्शल को तमाचा जड़ दिया जिस समय सदन में हंगामा हो रहा था.विधानसभा में कृषि मंत्रालय के अनुदान पर चर्चा के दौरान पीडीपी विधायक सैयद बशीर विस्थापितों को दिये जाने वाले राशन की कमी को लेकर आसन के समीप आ गये.
विधानसभा अध्यक्ष मुबाकर गुल ने मार्शलों को नारेबाजी कर रहे पीडीपी विधायक बशीर को हटाने का आदेश दिया. मार्शल जब दक्षिण कश्मीर के राजपुरा से विधायक बशीर को सदन से बाहर लेकर जा रहे थे तो पीडीपी के अन्य विधायक भी आसन के समीप पहुंच गये.शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने उन सदस्यों को भी सदन से बाहर किये जाने का आदेश दिया. जब मार्शल उन्हें हटा रहे थे तो पीडीपी विधायक बशीर ने अचानक एक मार्शल का कॉलर पकड़ा और उसे तीन बार थप्पड़ जड़ दिये.
पीडीपी विधायक दल की नेता महबूबा मुफ्ती और विधायक ए आर वीरी ने इस मामले में स्पीकर का ध्यान खींचना चाहा लेकिन कोई ध्यान नहीं दिये जाने पर वे भी सदन से बाहर चले गये.बाद में बशीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पुलवामा के कश्मीरी पंडित विस्थापितों के मुद्दे को उठा रहा था जिन्हें इस महीने का राशन अभी तक नहीं मिला है. मैं विधानसभा में इस मुद्दे को उठाना चाहता था लेकिन स्पीकर ने प्रश्नकाल का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी.’’