7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना विधेयक:युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया था सदन

नयी दिल्ली : लोकसभा में आज विवादास्पद तेलंगाना विधेयक पर विचार और पारित किए जाने के दौरान सदन का नजारा किसी युद्ध के मैदान जैसा लग रहा था जहां कांग्रेसी सदस्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के आसपास सुरक्षा घेरा बना रखा था तो वहीं सरकार के ही कुछ केंद्रीय मंत्री आंध्र प्रदेश […]

नयी दिल्ली : लोकसभा में आज विवादास्पद तेलंगाना विधेयक पर विचार और पारित किए जाने के दौरान सदन का नजारा किसी युद्ध के मैदान जैसा लग रहा था जहां कांग्रेसी सदस्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के आसपास सुरक्षा घेरा बना रखा था तो वहीं सरकार के ही कुछ केंद्रीय मंत्री आंध्र प्रदेश के बंटवारे के विरोध में आसन के समक्ष नारेबाजी कर रहे थे.

पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक दूसरे के घोर विरोधी माकपा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने आज परोक्ष रुप से गोरखालैंड की मांग के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के बंटवारे का पुरजोर विरोध किया. यह पहला मौका था जब माकपा सदस्यों ने तेलंगाना के विरोध में आवाज उठायी। हालांकि उनके भाकपा कामरेड विधेयक को पारित कराने के पक्ष में खड़े हुए. विधेयक पारित कराने में भाजपा द्वारा सरकार का साथ दिए जाने पर तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने आसन के समक्ष आकर ‘‘आज का दिन काला है कांग्रेस भाजपा जोड़ा है. आज का दिन काला है , राहुल मोदी जोड़ा है और सुषमा सोनिया जोड़ी है ’’ जैसे नारे लगाए.

कांग्रेस को बाहर से समर्थन दे रही उत्तर प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों में से बसपा ने विधेयक का समर्थन किया जबकि सपा उसके विरोध में रही. 13 फरवरी को सदन में विधेयक पेश किए जाने के दौरान हुई मिर्च स्प्रे के छिड़काव जैसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कांग्रेसी सदस्यों हारुन रशीद, लाल सिंह , भक्त चरण दास , हमदुल्ला सईद , महाबल मिश्र और अन्य सदस्यों ने सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति के आसपास सुरक्षा घेरा जैसा बनाया हुआ था जहां संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा शिंदे बैठे थे. हालांकि बाद में राशिद और सिंह तथा कुछ वाम सदस्यों को आसन के समक्ष नारे लगा रहे सांसदों को गले की खराश मिटाने के लिए टाफियां बांटते देखा गया.

लोकसभा द्वारा पृथक तेलंगाना राज्य के गठन संबंधी विधेयक को मंजूरी दिए जाने के कुछ ही क्षण पूर्व भावुक हो उठे कांग्रेसी सदस्य पोन्नम प्रभाकर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पैर छुए. करीमनगर से सांसद प्रभाकर सदन से बाहर जाती सोनिया गांधी के सामने झुके. विधेयक पारित होने और सदन स्थगित होने के बाद प्रभाकर ने सोनिया गांधी की तस्वीर वाले पोस्टर निकालने का प्रयास किया लेकिन सोनिया ने तुरंत उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. पोस्टर पर लिखा था, ‘‘तेलंगाना तल्ली ’’ (तेलंगाना मां ). मुख्य विपक्षी दल की ओर से विधेयक का समर्थन किए जाने से खुश टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव इसके लिए विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त करने उनके पास पहुंचे.

जब तेलंगाना के प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा कि पृथक तेलंगाना की मांग 60 साल पुरानी है और इतने सालों में आंध्र प्रदेश क्या कुंभकरण की नींद सो रहा था. तो सोनिया गांधी ने उनसे इस प्रकार के कड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने का सुझाव दिया. विधेयक के पारित होने का श्रेय लेते हुए सुषमा ने कहा, ‘‘विधेयक पारित होने के बाद, आप सोनिया गांधी को श्रेय दे रहे हैं लेकिन ‘सोनियाअम्मा के साथ ‘चिन्नमम्मा ’’ ( छोटी मां) को नहीं भूलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें