मुंबई:महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शशिकांत शिंदे के भाई को पुलिस ने यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है. दुष्कर्म का आरोप एक 33 वर्षीय महिला ने उनपर लगाया है. पुलिस सूत्रों का माने तो महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि रियल एस्टेट डील पर चर्चा के लिए शिंदे उसके घर आया.
इसके बाद उसने यौन हमला किया. शशिकांत शिंदे केन्द्रीय मंत्री शरद पवार की पार्टी एनसीपी के नेता है. महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार है. इस घटना की शिवसेना ने निंदा की है. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘28 फरवरी को हम 16 सिर वाले रावण का पुतला जलाएंगे. ये 16 सिर राज्यभर के 16 भ्रष्ट मंत्रियों का प्रतिनिधित्व करेंगे.’’